Spread the love
*चित्रकूट ब्रेकिंग–* जिला प्रशासन की चुप्पी ने फिर ली एक मजदूर की जान,ग्रेनाइट खदान में पत्थर ब्लास्टिंग करने जाते समय पंकज माहेश्वरी की खदान पर रस्सा टूटने से सिलखोरी के रहने वाले मजदूर की हुई दर्दनाक मौत हो गयी सुरक्षा के मानकों को ताक में रखकर पत्थर खदान माफिया मजदूरों की जान से कई बार कर चुके है। खिलवाड़,पूर्व में हुए कई हादसों से सीख लेने को तैयार नही जिला प्रशासन,सूचना के बाद खाना पूर्ति करने पहुँचे अधिकारी, और मजदूर के परिजनों का समझौते कर लिए बनाया जा रहा दबाव भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा गांव के सिंहनिन दाई के पास का मामला
*रिपोर्ट अभिलाष राम चित्रकूट*
More Stories
मड़ियाव पुलिस ने एक शातिर जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया- अजय मिश्रा
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण दिनाँक 16.01.2021- अजय मिश्रा
किशनपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में देर शाम पुत्तन दीक्षित पुत्र पंडित विशेश्वर दीक्षित के ऊपर गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर मौके में किया घायल- अमित कुमार प्रजापति