February 7, 2025

जिला पंचायत अध्यक्ष के मुंह बोले भाई जिला पंचायत की लूट रहे सरकारी रकम-

Spread the love

*जिला पंचायत अध्यक्ष के मुंह बोले भाई जिला पंचायत की लूट रहे सरकारी रकम*

 

*जिला पंचायत अध्यक्ष के मुंह बोले भाई के कराए करोड़ों के कार्यों की सरकार ने जांच कराई तो भ्रष्टाचार का कारनामा खुलना तय है*

 

*घटिया निर्माण के चलते गिरे गेट में कई दिन बाद भी दोषियों पर नहीं हुई कार्यवाही*

 

*कौशांबी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के विजया चौराहे पर जिला पंचायत द्वारा लाखों की रकम खर्च कर स्वागत गेट बनाया गया था 4 दिनों पूर्व अचानक स्वागत गेट भरभराकर गिर गया है जिससे सड़क में चारों तरफ ईट बिखर गयी इस स्वागत गेट का निर्माण एक वर्ष पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के खासमखास समझे जाने वाले उनके मुँह बोले भाई को ठेका देकर निर्माण सौंदर्यीकरण कराया गया था लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष के मुंह बोले भाई ने गेट के मरम्मत और सौंदर्यीकरण के नाम पर मिली जिला पंचायत से लाखो की रकम में लीपापोती कर रकम डकार ली जिसे जिला पंचायत गेट का सौंदर्यीकरण और मरम्मत ठीक से नहीं हो सका जिला पंचायत से ठेका मिलने के कुछ दिन बाद यह स्वागत गेट भरभरा कर सड़क पर गिर पड़ा संयोग अच्छा था कि मौके पर आम जनता की भीड़ नहीं थी गेट के पास सब्जी बाजार लगती है उस दिन सब्जी बाजार नहीं लगी थी जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया घटना को कई दिन बीत जाने के बाद जिला पंचायत के दोषी अवर अभियंता और अध्यक्ष के मुंह बोले भाई ठेकेदार पर अभी तक अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं की है आखिर जिला पंचायत अध्यक्ष के मुँह बोले भाई के भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने से अधिकारी इतना भय क्यों खा रहे हैं जिला पंचायत अध्यक्ष के मुंह बोले भाई ने इसके अलावा भी कई निर्माण कार्य जिला पंचायत की करोड़ो की रकम से कराए हैं और लगभग जितने कार्य जिला पंचायत अध्यक्ष के मुंह बोले भाई ने कराया है सभी कार्यों में इसी तरह से धांधली किए जाने की आशंका ग्रामीणों ने व्यक्त की है जिला पंचायत अध्यक्ष के मुंह बोले भाई द्वारा कराए गए करोड़ों के कार्यों की योगी सरकार ने जांच कराई तो जिला पंचायत अध्यक्ष के मुंह बोले भाई के भ्रष्टाचार का कारनामा खुलना तय है और उन पर मुकदमा दर्ज करा कर उनसे भ्रष्टाचार की रकम की वसूली भी हो सकती है लेकिन क्या योगी सरकार में जिला पंचायत अध्यक्ष के मुँह भाई के भ्रष्टाचार पर निष्पक्ष जांच हो पाएगी या फिर सिस्टम के दबाव में जिला पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार चलता रहेगा आम जनता योगी सरकार से इसका जवाब चाहती है|