January 17, 2025

जिला कटिहार के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत बारसोई अनुमंडल एवं आजमनगर थाना के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया – मो० नदीम अख़्तर

Spread the love

Location Bihar

Reporter Md Nadeem Akhter

 

 

 

जिला कटिहार के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत बारसोई अनुमंडल एवं आजमनगर थाना के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिस में बारसोई अनुमंडल के बलिया बेलोन ओपी कचना ओपी सालमारी ओपी आजमनगर थाना एवं बरसाई DSP प्रेमनाथ राम व आजमनगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक सहित कई अन्य थाना के साथ छापेमारी अभियान देसी शराब के खिलाफ मारी गई जिसके मौके पर ही आजमनगर प्रखंड अंतर्गत देवगांव पंचायत के बाजिदपुर संथाल टोली व खुरियाल पंचायत के हरधरा ग्राम संथाल टोली एवं खुरियाल संथाल टोली में छापेमारी अभियान चलाकर करीब 125 लीटर कच्चा देसी शराब को नष्ट कर दिया गया एवं 30 लीटर देसी शराब के साथ एक अभियुक्त ढेना टू डू उम्र करीब 35 वर्ष पिता स्वर्गीय भोला टू डू ग्राम खुरियाल संथाल टोला को गिरफ्तार किया गया है वही बारसोई डीएसपी प्रेमनाथ राम के द्वारा बताया गया गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कागजी कार्यवाही कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी