October 10, 2024

जिला कटिहार के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत आजमनगर रोड रेलवे स्टेशन में हजारों की तादाद में छात्र-छात्राओं ने किया रेलवे का चक्का- मो० नदीम अख्तर

Spread the love

Location Bihar

 

Reporter Md Nadeem Akhter

 

 

 

जिला कटिहार के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत आजमनगर रोड रेलवे स्टेशन में हजारों की तादाद में छात्र-छात्राओं ने किया रेलवे का चक्का जाम सुबह 6:00 बजे से 12:10 तक किया रेल चक्का जाम यह वह विद्यार्थी हैं जिन्हें सिलीगुड़ी P S C WEST BANGAL का EXAM देना था CENTRAL GOVERNMENT OF INDIA की तरफ से चलने वाली रेलवे जो अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही थी हजारों की तादाद में विद्यार्थियों का EXAM छूटने के कारण सभी विद्यार्थी आक्रोश में आकर आजमनगर रोड रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 02343 UP सियालदा न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का आजमनगर रोड रेलवे स्टेशन में किया चक्काजाम घंटों की जाम के बाद रेलवे पुलिस फोर्स एवं आजमनगर प्रखंड के थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंच कर मामला को शांत कराने की कोशिश की छात्र-छात्राएं लगातार सरकार से बात करने की कोशिश की मांग करते हुए कहा पीएससी वेस्ट बंगाल के चेयरमैन से हमारी यह मांग है की हम लोगों का एग्जाम दोबारा किसी अन्य डेट पर निर्धारित किया जाए ऐसे में रेलवे पुलिस फोर्स के 1 कर्मियों द्वारा व्हाट्सएप पर एक मैसेज दिखाया गया जो ट्वीट के माध्यम से वेस्ट बंगाल के पीएससी वेस्ट बंगाल के चेयरमैन द्वारा यह ट्वीट किया गया आश्वासन भी दी गई कि उन्हें दोबारा एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा घंटों प्रयास करने के पश्चात आखिरकार रेलवे पुलिस फोर्स एवं बारसोई अनुमंडल से एसडीओ पवन कुमार मंडल एवं अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर सभी छात्र छात्राओं को समझा-बुझाकर आश्वासन देते हुए आजमनगर रोड रेलवे स्टेशन पर जो चक्का जाम किया गया था छात्र छात्राओं के द्वारा उन्हें हटाया गया