March 25, 2025

जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के दिशा निर्देश में स्वीप अभियान के अंतर्गत स्टेट आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान प्रधान डाकघर में चलाया गया-अमित कुमार प्रजापति

Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति
फतेहपुर 29 दिसम्बर 2021
जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के दिशा निर्देश में स्वीप अभियान के अंतर्गत स्टेट आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान प्रधान डाकघर में चलाया गया। जिसके तहत सभी ग्राहकों एवं कर्मचारियों व पोस्टमैन को मतदान हेतु शपथ पत्र दिया और निवेदन किया कि आप सभी लोग मतदान अवश्य करें और अन्य सभी को भी मतदान हेतु प्रेरित करें जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़े और हमारे जनपद का विकास अधिक हो। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह,आयुष उपस्थित रहे।
वहीं स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पी0सी0पी0 इंटर कॉलेज हुसैनगंज, जानकी इंटर कॉलेज सराय बकेवर, ललौली इंटर कालेज ललौली आदि विद्यालयों में रंगोली, मतदाता हस्ताक्षर अभियान, स्लोगन आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया । तथा बिंदकी कस्बे में मतदाता जागरूकता रथ रवाना हुआ तथा प्रत्येक चौराहे पर नागरिकों से हस्ताक्षर कराए गए एवं पत्रकार बन्धुओं द्वारा भी शपथ ली गयी ।