February 7, 2025

जिलाधिकारी ने म्योहाल क्रीड़ा संकुल पहुंचकर चल रही तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशाा-निर्देश-

Spread the love

जिलाधिकारी ने म्योहाल क्रीड़ा संकुल पहुंचकर चल रही तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशाा-निर्देश

 

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को अमिताभ बच्चन स्पोटर्स काम्पलेक्स म्योहाल पहुंचकर स्वर्ण जयंती समारोह की चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने उद्यान अधिकारी को पेड़ों की कटिंग सुव्यस्थित ढंग से कराये जाने, नगर निगम को नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने, पीडब्लूडी को स्पोटर्स काम्पलेक्स के अंदर मरम्मतीकरण, रंगरोगन तथा जर्मन हेंगर का कार्य कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, सिटी मजिस्टेªट, पीडी श्री ए0के0 मौर्या, डीडीओ श्री भोलानाथ कनौजिया, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी श्रीमती विमला सिंह, संदीप गुप्ता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।