October 3, 2024

जिलाधिकारी ने “काशी-तमिल संगमम” की तैयारियों का लिया जायजा-

Spread the love

वाराणसी/दिनांक 11 नवम्बर, 2022 (सू0वि0)

 

*जिलाधिकारी ने “काशी-तमिल संगमम” की तैयारियों का लिया जायजा*

 

*विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों से भी वार्ता कर तैयारियों की जानकारी ली*

 

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम वाराणसी में इसी माह आयोजित होने वाले “काशी-तमिल संगमम” की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया, जहां पर कार्यक्रम आयोजित होने हैं। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों से भी किये जा रहे तैयारियों के बाबत जानकारी ली तथा उन्हें भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया।