December 5, 2024

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा सिगरा स्टेडियम की दीवार गिरने की घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया-

Spread the love

वाराणसी (सू.वि.)दि:09-01-2023

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा सिगरा स्टेडियम की दीवार गिरने की घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

सिगरा स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी निर्माण सामग्री सिगरा स्टेडियम की बाउंड्री के अन्दर दीवार से सटा कर डम्पिंग की गयी थी जिसके दबाव के कारण आज दिन में 11:00 से 11:30बजे के बीच, 20 से 25 मीटर की दीवार रोड साइड में गिर गयी। दीवार गिरने से उसके पास खड़ी 02 कार, 11 बाइक व स्कूटी तथा 02 साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गयीं, दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।