वाराणसी/दिनांक 01 फरवरी, 2023 (सू0वि0)
*जाल्हूपुर-भगतुआ मार्ग से अंबा संपर्क मार्ग पर नवनिर्मित क्षतिग्रस्त सीसी रोड 48 घंटे में बनेगा*
*अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने ठीकेदार को दिए निर्देश*
वाराणसी। जाल्हूपुर-भगतुआ मार्ग से अंबा संपर्क मार्ग पर नवनिर्मित सीसी रोड के संबंध में अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोनिवि ने बताया कि सीसी रोड की ढलाई विगत 10-12 दिन पूर्व ही हुई थी, जिसकी पानी से तराई का कार्य भी प्रतिदिन कराया जा रहा था, कंक्रीट के पूरी स्टेथ आने से पूर्व ही रात्रि में भारी वाहन (14 चक्का) का आगमन मार्ग पर हो गया, जिसके कारण सी०सी० रोड क्षतिग्रस्त हो गयी।
अधिशासी अभियन्ता ने यह भी बताया कि यह मार्ग अम्बा ग्राम जाने वाले वाहनों के लिए न्यूनतम दूरी तय करने वाला मार्ग है। इसी मार्ग पर अम्बा ग्राम की तरफ ग्रामीणों के भवन निर्माण का कार्य भी चल रहा है, जिस कारण भवन निमार्ण सामग्रियों की दुलाई भी इसी मार्ग से हो रही है। ठेकेदार को इस कार्य को पुनः 48 घण्टों में पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि जब तक कंक्रीट की पूरी स्ट्रेंथ न आ जाय, तब तक भारी वाहनों का आवागमन बैरिकेडिंग करके बन्द कर दें (हल्के वाहनों को छोड़कर) उक्त मार्ग पर पुलिस विभाग से भारी वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण हेतु कहा गया है। ठेकेदार को कार्य का भुगतान भी कार्य पूर्ण होने के पश्चात् ही किया जायेगा। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता के सम्बन्ध में बताया कि मार्ग निर्माण के समय निर्माण सम्बन्धित समस्त मैटेरियल की गुणवत्ता की चेकिंग प्रान्तीय खण्ड, लैब में स्थित एवं कान्ट्रैक्टर की लैब में स्थित इक्विपमेंट्स से करते हुए सुनिश्चित किया जाता है कि निर्माण के समय लगने वाली सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरूप हो।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ