March 20, 2025

जाम के झाम से मिलेगा स्थाई निदान -डीएम*

Spread the love

*चौराहों दुकानों के सामने अस्थाई जाम लगाने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई*

गोरखपुर। शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन अमलीजामा पहनाने के लिए अपने कार्य योजना तैयार कर चुकी है जिससे आम जनमानस को जाम के झाम से निजात दिलाया जा सके और आम जनता को जाम की समस्या से निजात मिल सके जिलाधिकारी विजय किरन आनंद विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिससे आम जनमानस जाम के झाम से बच सकें और आम जनता अपने गंतव्य तक सुचारू रूप से पहुंच सके। डीएम ने कहा कि दुकानदार स्वयं अतिक्रमण अपने दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटा लें अतिक्रमण हटाने के लिए अपील की जाएगी। इसके बाद अभियान चलाया जाएगा। सबसे ज्यादा जोर शहर के चौराहों, तिराहों, इंट्री प्वाइंट और बाजार पर रहेगा।शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने एकबार फिर कवायद शुरू की है। अतिक्रमण हटाकर वाहनों के आवागमन का व्यवधान खत्म किया जाएगा हालांकि व्यापारियों को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन, अभियान शुरू करने से पहले दुकानदारों से खुद ही अतिक्रमण हटाने की अपील करेगा। बाद में अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। शहर में आवागमन सुविधाजनक बनाया जाएगा।शहर में वेंडिग जोन तय होने के बाद भी अमल न होना गंभीर बात है।समय-समय पर कागजी खानापूर्ति को पूरा करने के लिए अभियान चलाए जाने के बाद भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया। और जाम की समस्या जस की तस बनी रही अब जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कमर कस लिया है कि आम जनमानस को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए कारगर कदम उठाकर समस्या का स्थाई तौर पर निदान किया जाएगा जिसे आम जनमानस अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेगा। बैठक में सीडीओ इंद्रजीत सिंह पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक है डॉ महेंद्र पाल सिंह एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।