October 10, 2024

जाड़े के सीजन की शुरूआत में गर्म कपड़ो पर भारी छूट की घोषणा- सर्वेश कुमार यादव

Spread the love

*जाड़े के सीजन की शुरूआत में गर्म कपड़ो पर भारी छूट की घोषणा*

 

*चेयरमैन आदित्य सिंह परमार ने गर्म कपड़ो का आधुनिकतम स्टाक मंगवाया*

 

” *दी वाराणसी होलसेल कन्ज्यूमर सेन्ट्रल कोआपरेटिव स्टोर नदेसर,वाराणसी* में ऊनी वस्त्रों का आधुनिकतम और विशालतम संग्रह उपलब्ध कराने के बाद चेयरमैन आदित्य सिंह परमार ने गर्म कपड़ो को खरीद मूल्य पर बिक्री करने के आदेश जारी कर दिये।

चेयरमैन आदित्यसिंहपरमार ने बताया कि भविष्य को लेकर संचालक मंडल ने स्टोर के विस्तारीकरण के साथ ही पूर्ण कंप्यूटराइजेशन तथा काउंटरोँ की संख्या बढाने के भी फैसले लिये हैं।