October 3, 2024

जलालपुर की एसओजी टीम की गिरफ्त में आया गांजा तस्कर

Spread the love

जलालपुर /जौनपुर। गुरुवार को थाने की एसओजी टीम ने अवैध गांजा और असलहा समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उक्त तस्कर क्षेत्र से गांजा लेकर वाराणसी जिले में जाने की फिराक में था।

प्रभारी निरीक्षक जलालपुर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को क्षेत्र के सरैया गांव स्थित ट्यूबेल के निकट से घेराबंदी कर थाने की एसओजी टीम ने दिनेश सोनकर पुत्र छोटेलाल सोनकर निवासी ग्राम मझगवां थाना जलालपुर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने तलाशी में 1किलो 300 ग्राम गांजा के साथ 312 बोर का अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ।

सीओ रामभवन यादव ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति मादक पदार्थ का तस्कर हैं। यह तस्कर वाराणसी की तरफ गांजा लेकर डिलीवरी करने जा रहा था, अवरोध उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों से निपटने के लिए अवैध असलहा भी लेकर चलता था। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।