June 20, 2025

जय भारत मंच (RSS) राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पराज तिवारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार –

Spread the love

दिनांक 25 जुलाई 2022:

आज प्रातः 10:40 पर जय भारत मंच उत्तर प्रदेश की टीम ने आदरणीय श्री शेर बहादुर देउबा (प्रधानमंत्री नेपाल) से शिष्टाचार मुलाकात कर रस्ट्री समन्वयक वॉ संरक्चक गिरीश जूयल ज़ी नरेंद्र शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष जय भारत मंच उत्तर प्रदेश ने स्मृति चिन्ह समर्पित किया तथा भारत नेपाल मैत्री कार्य दल जय भारत मंच के विषय में उनको जानकारी दी. हमने श्री काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी से गंगाजल लाकर श्री पशुपति नाथ धाम नेपाल में जलाभिषेक करने के यात्रा के बारे में भी उनको अवगत कराया, जिस पर वह काफी खुश हुए और उन्होंने अगले साल से हमें आमंत्रित किया तथा नेपाल सरकार इस यात्रा का स्वागत करेगी यह आश्वासन दिया.