March 23, 2024

जयपुर प्रचार के लिये पहुंचे यूपी CM व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी…

Spread the love

राजस्थान : जयपुर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में जियारत की , फिर पुष्कर के ब्रह्मा जी मंदिर और पवित्र घाट पर पूजन-अर्चन की । पूजा के दौरान पंडित जी के पूछने पर उन्होंने अपना गोत्र कौल दत्तात्रेय बताया । अंत में पंडित जी की पोथी पर ‘ जयहिंद , वंदे मातरम् ‘ लिखकर भारत सहित विश्व में अमध-चैन की कामना की । इसके बाद उन्होंने पोकरण से अपनी रैलियों की शुरुआत की , साथ ही जालोर और जोधपुर में भी जनसभाओं को संबोधित किया । उन्होंने कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री सहित किसी भी नेता के लिए गलत शब्द इस्तेमाल नहीं करने की भी नसीहत दी ।इस दौरान राहुल गांधी ने कहां कि नरेंद्र मोदी को मुगालत है कि उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले देश में कुछ भी विकास के कार्य नहीं हुआ है । इस देश को आगे बढ़ाने के लिए हर कोइ ने अपना खून-पसीना बहाया है और प्रधानमंत्री यह कह कर उन सभी का अपमान कर रहे हैं । ये देश किसी एक राजनीतिक पार्टी या किसी एक व्यक्ति के दम पर यहां तक नहीं पहुंचा है ।********जयपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ भी राजस्थान में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कर रहे है । योगी ने कहा , कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जनेऊ पहनकर खुद को सनातनी हिंदू बताना हमारी वैचारिक विजय है।राहुल गांधी के परदादा कहते थे कि मैं एक्सीडेंटली हिंदू हूँ । कांग्रेस कहती रही कि देश के सभी संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है , अगर ऐसा है तो हिंदू कहां जाएंगे । उन्होंने यह भी बताया कि भगवान श्री राम मुद्दा नहीं , बल्कि देश और देशवासियों की आस्था के प्रतीक हैं । कांग्रेस को अली मुबारक हो , हमें तो बजरंग बली चाहिए । उन्होने कहां कि कांग्रेस आतंकवाद और माफियाराज के अलावा कुछ नहीं दे सकती है । कांग्रेस के डीएनए में विकास भी नहीं है । अनुसूचित जाति और जनजाति का कांग्रेस ने हमेशा अपमान किया है । उनकी सरकार में रसोई गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाता था , लेकिन अब हर घर में गैस कनेक्शन है ।