January 19, 2025

जम्मू-कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा एक बड़ी कार्रवाई-

Spread the love

CBI Headquarter Breaking :

 

*जम्मू-कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाला ( SI recrutment scam ) मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा एक बड़ी कार्रवाई* ….CBI की टीम कर रही है कई लोकेशन पर छापेमारी …पांच अगस्त को भी सीबीआई द्वारा इसी मामले में करीब 30 लोकेशन पर की गई थी छापेमारी ….. *जम्मू-कश्मीर पुलिस सब इंस्पेक्टरों के 1200 पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा को जुलाई में उपराज्यपाल प्रशासन ने किया था रद्द*

 

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (BSF ) के चिकित्सा अधिकारी डॉ. करनैल सिंह मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल होने का भी है आरोप ….उससे जुड़े कनेक्शन को सीबीआई द्वारा किया जा रहा है जांच पड़ताल …5 अगस्त को हुई छापेमारी के दौरान सीबीआई ने डॉ. करनैल सिंह के आवास सहित कुछ अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के यहां भी की थी पड़ताल … उसी वक्त धांधली आरोपों में शामिल अखनूर की लाइब्रेरी में छापेमारी की गई थी और मौके से काफी दस्तावेजों को किया गया था जब्त….उन तमाम मामलों की पड़ताल के बाद आज 13 सितंबर को की जा रही है सीबीआई द्वारा कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन