March 24, 2024

*जमीन घोटाले की जांच करने गई थी सीबीआई की टीम, गांव वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा*

Spread the love

ग्रेटर नोएडा के सुन्नपुरा गांव में सीबीआई की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की यह टीम जमीन घोटाला मामले की जांच करने गई थी। जांच के दौरान ग्रामीणों ने विरोध जताया। विवाद बढ़ा तो लोगों ने टीम में शामिल अफसरों को धुन डाला। इस दौरान कुछ अधिकारी घायल भी हो गए हैं।

दरअसल, सीबीआई 126 करेाड़ के जमीन घोटाले की जांच कर रही है। टीम के 6 सदस्य को ग्रेटर नोएडा के सुन्नपुरा गांव पहुंचे थे, जिससे गांव वाले नाराज हो गए। उन्होंने सीबीआई की टीम को दौड़ा लिया। साथ ही, मारपीट भी की। इस दौरान अधिकारियों को हल्की चोटें लगी हैं। पीड़ितों ने ईकोटेक-3 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि शारदा चिटफंड घोटाले की जांच करने गई सीबीआई की टीम को कोलकाता में भी विरोध का सामना करना पड़ा था। उस वक्त हुआ यूं था कि सीबीआई के 5 अधिकारी कोलकाता के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने गए थे। उस दौरान कोलकाता पुलिस ने अधिकारियों को हिरासत में ले लिया था।