*जमीन के लिए चाचा और मौसी के बेटे ने शराब पीला कर मारडाला*
प्रयागराज, । हंडिया इलाके के धौरहरा गांव में राम प्रसाद गिरि की हत्या किसी बाहरी ने नहीं बल्कि उसके चाचा और मौसी के बेटों ने ही की थी। शनिवार देर रात पुलिस ने आरोपित सोनू गिरि को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि जमीन के लिए राम प्रसाद को मार डाला गया था। सोनू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस तीन और आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
*घर से बुलाकर ले जाने के बाद चाकू से गोदकर मार डाला था*
हंडिया क्षेत्र के धैरहरा गांव निवासी राम प्रसाद गिरि शुक्रवार शाम घर में बैठा था। उसी समय उसके चाचा और मौसी के पुत्र सोनू गिरि, सनी गिरि, बल्ले गिरि और लक्ष्मण उसे घर से बुलाकर ले गए थे। देर रात राम प्रसाद की लाश गांव के पास बोरी में मिली थी। चाकू गोदकर उसे मारा गया था। मृतक के भाई देवी प्रसाद ने उक्त चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, घरवाले हत्या की कोई वजह नहीं बता सके थे। शनिवार देर रात पुलिस ने आरोपित सोनू गिरि को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की गई।
More Stories
एसएसपी आगरा ने छह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड-
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा स्कूली बच्चों को “रूल्स अभियान” के तहत, यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए किया जागरूक तथा बताए सेफ्टी के टिप्स-
उन्नाव-ट्रैफिक सिपाही के कोतवाली में रोने का मामला-