February 7, 2025

जमीनी विवाद में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत ने ताबड़तोड़ चलाई गोली-

Spread the love

*ब्रेकिंग गोरखपुर*

 

 

*जमीनी विवाद में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत ने ताबड़तोड़ चलाई गोली*

गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र के धर्ममंगल गांव में जमीनी विवाद में दबंगो ने चलाई गोली जिसमे सुरेमान यादव,भोलू यादव,राजधारी यादव गंभीर रूप से घायल है आपको बता दे कि गोली चलाने वाले ब्यक्ति प्रमोद यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है बाकी जयगोविन्द,भगवान दास भी सरकारी कर्मचारी है और उनके साथ उनका पुत्र प्रिंस,प्रीतम और शक्ति यादव भी शामिल थे वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची खजनी पुलिस ने घायल ब्यक्तियो को जिला अस्तपाल पहुँचाया जहाँ से डॉक्टरों ने मामला गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।