October 5, 2024

जब मंत्री ने बीच सड़क पर किया ‘नागिन डांस’

Spread the love

बंगलूर – देश इस समय चुनावी माहौल में डूबा हुआ है। नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए को भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कर्नाटक के आवास मंत्री एमटीबी नागराज के नागिन डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंत्री जी और उनके समर्थकों ने बीच सड़क पर करीब दस मिनट तक डांस किया। यह पहली बार नहीं है जब जब मंत्री ने अपनी नृत्य कला का सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन किया है। बता दें कि, कर्नाटक में 18 और 23 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होने हैं।

मंत्री नागराज ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार शाम होसकोटे के कटिगेनहल्ली गांव का दौरा किया था। वह वहां कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली के लिए वोट मांग रहे थे, जो चिकबल्लापुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। मंत्री के काफिले के साथ चल रहे संगीत बैंड ने लोकप्रिय ‘नागिन’ धुन बजानी शुरू कर दी।

1954 की एक फिल्म के एक गाने ‘मन डोले मेरा तन डोले’ की इस धुन से प्रभावित होकर मंत्री नागराज भी नागिन डांस करने लगे। उन्हें देखकर उनके साथ चल सैकड़ों समर्थकों ने भी नागिन डांस करना शुरू कर दिया। मंत्री और उनके समर्थकों का यह नागिन डांस करीब दस मिनट तक चला। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इन डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।