November 30, 2023

जबरदस्ती गर्भपात के दौरान लड़की व भ्रूण की मृत्यु के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार पटेल को थाना चोलापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार-

Spread the love

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*

*प्रेस नोट*

*दिनांक-19.08.2022*

*जबरदस्ती गर्भपात के दौरान लड़की व भ्रूण की मृत्यु के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार पटेल को थाना चोलापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

दिनांक 13-08-2022 को थाना चोलापुर क्षेत्रान्तर्गत एक निजी चिकित्सालय में महिला की गर्भपात करने के दौरान मृत्यु हो गयी। उक्त घटना के संबंध में वादी के तहरीर के आधार पर थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 267/22 धारा 376,313,314,315 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.08.2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विरेन्द्र कुमार पटेल उर्फ वी0के0 सिंह को मोहाँव चौराहे से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त प्रकरण में दो अभियुक्तों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

वीरेन्द्र कुमार पटेल उर्फ वी0के0 सिंह पुत्र स्व0 राम नरेश पटेल, निवासी उमरहां थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 40 वर्ष।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण

2. निरीक्षक अवधेश कुमार तिवारी थाना चोलापुर वाराणसी ग्रामीण

3. उ0नि0 हरिकृष्ण यादव थाना चोलापुर वाराणसी ग्रामीण

4. का0 अमित कुमार पटेल थाना चोलापुर वाराणसी ग्रामीण

5. का0 आलोक भारती थाना चोलापुर वाराणसी ग्रामीण

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण*