*जनसम्पर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी*
प्रेस विज्ञप्ति संख्या 01
वाराणसी,22 जुलाई 2022; रेल प्रशासन द्वारा युसुफपुर –करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड पर दोहरीकरण कार्यों हेतु गाजीपुर सिटी – औड़िहार रेल खण्ड पर दिनांक-22.07.2022 से 27.07.2022 तक प्री नान-इंटरलॉक एवं दिनांक 28.07.2022 से 31.07.2022 तक नान-इंटरलॉक किया जाना प्रस्तावित है । इस कार्य के दौरान युसुफपुर एवं करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर 2 से 5 घण्टे का ब्लाक लेकर कार्य किया जाएगा । इस कारण निम्नलिखित गाड़ियों शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजनेशन,मार्ग परिवर्तन एवं निरस्तीकरण किया जाएगा।
*निरस्तीकरण *
गाड़ी संख्या- 05170/05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया सवारी गाड़ी एवं गाड़ी संख्या-05446/05445 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 22 जुलाई से 31 जुलाई,2022 तक निरस्त रहेगी।
*मार्ग परिवर्तन *
1. छपरा से 22 जुलाई से 31 जुलाई,2022 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 05135 छपरा- औड़िहार डेमू गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार से चलाई जाएगी।
2. गोंदिया से 21,22,24,25,27,28 एवं 29 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी ।
3. आनंदविहार टर्मिनस से 21,26 एवं 28 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14008 आनंदविहार टर्मिनस –रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी ।
4. अम्बेडकरनगर से 21एवं 28 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 19305 अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी ।
5. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 21,22,23,24,25,26 एवं 28 जुलाई,2022 को प्रस्व्थान करने वाली गाड़ी सं 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी ।
6. नई दिल्ली से 21 जुलाई से 30 जुलाई,2022 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12562 नई दिल्ली -जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी ।
7. नई-दिल्ली से 22,23,25,26 एवं 30 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी ।
8. रक्सौल से 21,27 एवं 29 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14007 रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर औड़िहार-मऊ -फेफना के मार्ग से चलेगी।
9. आनंदविहार टर्मिनल से 22 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14007 आनंदविहार टर्मिनल –रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी।
10. छपरा से 23 एवं 30 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 15115 छपरा –दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
11. आनंदविहार टर्मिनल से 23 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 22428 आनंदविहार टर्मिनल-बलिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
12. नई-दिल्ली से 24 एवं 31 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 20506 नई दिल्ली –डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर औड़िहार-मऊ -फेफना के मार्ग से चलेगी।
13. बरौनी से 25 एवं 28 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-14523 बरौनी- अम्बाला एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
14. सुरत से 25 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-09065 सुरत-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर औड़िहार-मऊ -फेफना के मार्ग से चलेगी।
15. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर औड़िहार-मऊ -फेफना के मार्ग से चलेगी।
16. छपरा से 27 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-09066 छपरा-सुरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
17. औड़िहार से 28 एवं 29 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-05136 औड़िहार-छपरा डेमू अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर औड़िहार-मऊ -फेफना के मार्ग से चलेगी।
18. बरौनी से 26 एवं 31 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
19. आनंदविहार टर्मिनल से 27 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14018 आनंदविहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर औड़िहार-मऊ -फेफना के मार्ग से चलेगी।
20. रक्सौल से 30 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 15267 रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औड़िहार के स्थान पर फेफना-मऊ -औड़िहार के मार्ग से चलेगी।
_*यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है !*_
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी
*जनसम्पर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी*
प्रेस विज्ञप्ति संख्या 02
वाराणसी,22 जुलाई 2022; रेल प्रशासन द्वारा हंडियाखास –सैदाबाद-रामनाथपुर रेल खण्ड पर दोहरीकरण कार्यों हेतु बनारस – प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड पर दिनांक-24.07.2022 से 27.07.2022 तक प्री नान-इंटरलॉक एवं दिनांक 28.07.2022 से 29.07.2022 तक नान-इंटरलॉक किया जाना प्रस्तावित है । इस कार्य के दौरान हंडियाखास,सैदाबाद एवं रामनाथपुर स्टेशनों पर कई घण्टे का ब्लाक लेकर कार्य किया जाएगा । इस कारण निम्नलिखित गाड़ियों शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजनेशन,मार्ग परिवर्तन एवं निरस्तीकरण किया जाएगा।
*निरस्तीकरण*
A. गाड़ी संख्या-05170/05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी 24 जुलाई से 30 जुलाई,2022 तक निरस्त रहेगी ।
B. गाड़ी संख्या-05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी 24 जुलाई से 30 जुलाई,2022 तक निरस्त रहेगी ।
C. गाड़ी संख्या-05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी 25 जुलाई से 30 जुलाई,2022 तक निरस्त रहेगी ।
D. गाड़ी संख्या-05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी 25 जुलाई से 30 जुलाई,2022 तक निरस्त रहेगी ।
*मार्ग परिवर्तन*
1. नई-दिल्ली एवं बनारस से 24,26,27,29 एवं 30 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-22436/22435 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-बनारस होकर चलाई जाएगी।
2. नई दिल्ली से 25 जुलाई से 30 जुलाई,2022 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12562 नई दिल्ली -जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-बनारस होकर चलाई जाएगी।
3. बनारस से 27 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस-ज्ञानपुर रोड–प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लोहता-जंघई –प्रयागराज होकर चलाई जाएगी ।
4. दानापुर से 30जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस-ज्ञानपुर रोड–प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस -जंघई –प्रयागराज होकर चलाई जाएगी ।
5. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-बनारस होकर चलाई जाएगी।
6. मऊ से 30 जुलाई,2022 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 01052 मऊ –लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस-ज्ञानपुर रोड–प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस -जंघई –प्रयागराज होकर चलाई जाएगी ।
*शार्ट टर्मिनेशन एवं ओरिजनेशन*
1. गाड़ी संख्या- 12333 हावड़ा- प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस 24 जुलाई से 30 जुलाई,2022 तक बनारस स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी एवं बनारस-प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी ।
2. गाड़ी संख्या- 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस 25 जुलाई से 31 जुलाई,2022 तक बनारस से ओरिजनेट होकर ही चलेगी एवं प्रयागराज रामबाग-बनारस के मध्य निरस्त रहेगी ।
_*यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है !*_
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी
*जनसंपर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी*
प्रेस विज्ञप्ति संख्या 03
वाराणसी 22 जुलाई,2022;आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में आज 22 जुलाई,2022 को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व आज दिनांक 22/7/ 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी द्वारा विद्या विहार स्कूल सालारपुर वाराणसी में विद्यार्थियों को आजादी के अमृत महोत्सव,स्वतंत्रता सेनानी एवं रेलवे मी पैसेंजर सिक्योरिटी के तहत जारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया । इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा मण्डल रिज़र्व वाराणसी की ओर से वाराणसी रेलवे स्टेशन PF No. 01 पर जल अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में कुल 08 रेसुब सदस्यों द्वारा लगभग 300 यात्रियों के बीच 100 लीटर जल वितरित किया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक 22/07/ 2022 को रेलवे सुरक्षा बल बलिया पोस्ट के जवानों द्वारा आइकॉनिक सप्ताह के उपलक्ष्य में बलिया के रेलवे सुरक्षा बल बैरक एवं स्टेशन प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। आज दिनांक 22.07.22 को आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट औड़िहार जंक्शन द्वारा सफाई अभियान के तहत करीब 2600 वर्ग फीट की सफाई 10 जवानों द्वारा किया गया ।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ