May 30, 2023

जनपद गोरखपुर मे अवैध असलहे के दम पर लूट करने वाला गैंग, अवैध असलहा व लूट के सामग्री के साथ गिरफ्तार-

Spread the love

*जनपद गोरखपुर मे अवैध असलहे के दम पर लूट करने वाला गैंग, अवैध असलहा व लूट के सामग्री के साथ गिरफ्तार*

 

दिनांक 20.04.2022 को आवेदिका अपने देवर के साथ समय करीब 9 बजे रात्रि को मोटरसाइकिल से SGPGI लखनऊ डाक्टर को दिखाने हेतु जाने के लिए रोडवेज बस स्टैड गोरखपुर जा रहे था कि बरगदही (केवटान) टोला के पास सड़क पर एक अपाचे मोटर साइकिल सफेद रंग से तीन व्यक्ति, जिनके द्वारा जरीना का पर्स जिसमें एप्पल कंपनी का मोबाइल व 8000/- रुपये तथा दवा की पर्ची थी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिया गया जिससे जरीना सड़क पर गिर पड़ी जिसके सम्बन्ध मे थाना गुलरिहा गोरखपुर मे मु0अ0सं0 146/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया था *घटना के अनावरण के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे ।* जिनके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण मे, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व एवं थाना प्रभारी गुलरिहा के निर्देशन में घटना मे शामिल तीन अभियुक्तगण 1.मन्नू उर्फ विदुर पुत्र पन्नेलाल निवासी छोटी रेतवहिया जंगल धूषण थाना पिपराईच गोरखपुर 2.झीनक पुत्र रामसजन निषाद निवासी हसनगंज जंगलधूषण थाना पिपराईच गोरखपुर 3.शिवकुमार गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र दीनानाथ गुप्ता नि0 मंझरिया जंगलधूषण थाना पिपराईच गोरखपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

 

*विवरण………* थाना क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना कारित वाले गिरोह के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर व अन्य थानो मे दर्ज विभिन्न अभियोगो से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्तो की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी हेतु दिनांक 25.04.2022 को उ0नि0 रुपेश कुमार पाल मय हमराह उ0नि0 अमित राय , उ0नि0 दीनबन्धु प्रसाद , हे0का0 संजय कुमार , का0 दीपु प्रसाद , का0 आशीष सिंह , का0 विरेन्द्र सिंह यादव , का0 विश्वजीत सिंह के मु0अ0सं0 146/22 धारा 392 भादवि की विवेचना के क्रम मे अभियुक्तो की तलाश व पतारसी सुरागरसी मे थाना गुलरिहा देखभाल क्षेत्र मे रवाना होकर गुलरिहा बाजार मे आपस मे अपराध तथा अपराधियो के बारे मे बात चीत कर ही रहा थे। मुखबीर की सूचना पर गुलरिहा बाजार नहर पुलिया के पास मोटरसाईकिल को रोकने का प्रयास किये इतने मे तीनो व्यक्ति मोटरसाईकिल मोडकर भागने का प्रयास करने लगे कि पुलिस वालो द्वारा घेराबन्दी कर तीनो व्यक्तियो को पुलिस हिरासत मे लेते हुए पुछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि साहब हम तीनो लोग मिलकर आने जाने वाले राहगीरों से लुट पाट व छिनैती का काम करते है और अपनी सुरक्षा के लिये देशी तमंचे का इस्तेमाल करते है । हम लोग दिनांक 20.4.2022 को रात्रि लगभग 09.00 बजे बरगदही बाजार मे अपने साथियो के साथ एक महिला एक पुरुष जो मोटरसाईकिल से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे तथा बुर्का पहनी थी जो अपने कन्धे मे काला बैग लटकायी थी जिसे हमने छिना था बैग के छिनते समय महिला मोटरसाईकिल से रोड पर गिर गयी थी उस बैग से एक मोबाईल व आठ हजार रुपया मिला था तथा दिनांक 13.4.2022 को दोपहर करीब 1.00 बजे के आस-पास कौलहा पेट्रोल पम्प के आगे फूलवरिया गाँव के पास एक साईकिल सवार से हम दोनो लोगो ने बीस हजार रुपये लूटा था तथा दिनांक 06.04.2022 को शाम 4.00 बजे बरगदही बाजार से ही एक महिला से गले की चेन छिन लिये थे जिसको नेपाल ले जाकर 10000/-रुपये मे बेचे थे ।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/बरादमगी का विवरण-*

1.मन्नू उर्फ विदुर पुत्र पन्नेलाल निवासी छोटी रेतवहिया जंगल धूषण थाना पिपराईच गोरखपुर उम्र 22 वर्ष के पास से एक अदद देशी तंमचा मय दो अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व एक अदद मोबाइल एप्पल कम्पनी का व लूट के 8250 रुपये व निशानदेही पर लूट का लेडिज पर्स

2.झीनक पुत्र रामसजन निषाद निवासी हसनगंज जंगलधूषण थाना पिपराईच गोरखपुर उम्र 23 वर्ष के पास से एक अदद देशी तंमचा मय दो अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व लूट के 5000 रुपये

3.शिवकुमार गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र दीनानाथ गुप्ता नि0 मंझरिया जंगलधूषण थाना पिपराईच गोरखपुर 23 वर्ष के पास से लूट के 4000 रुपये

 

*आपराधिक इतिहास-*

 

*I. मन्नू उर्फ विदुर पुत्र पन्नेलाल निवासी छोटी रेतवहिया जंगल धूषण थाना पिपराईच गोरखपुर*

1.मु0अ0सं0 146/22 धारा 392 ,411भादवि थाना गुलरिहा,गोरखपुर

2.मु0अ0सं0 119/22 धारा 392 भादवि थाना गुलरिहा,गोरखपुर

3. मु0अ0सं0 128/22 धारा 392 भादवि थाना गुलरिहा गोरखपुर

4. मु0अ0सं0 102/22 धारा 392 भादवि थाना गुलरिहा गोरखपुर

5. मु0अ0सं0 115/22 धारा 392 भादवि थाना पिपराईच,गोरखपुर

6. मु0अ0सं0 4/22 धारा 307//504/506/427/353/395 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट

7.मु0अ0सं0 147/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गुलरिहा गोरखपुर

 

*II. झीनक पुत्र रामसजन निषाद निवासी हसनगंज जंगलधूषण थाना पिपराईच गोरखपुर*

1.मु0अ0सं0 146/22 धारा 392 ,411भादवि थाना गुलरिहा,गोरखपुर

2.मु0अ0सं0 119/22 धारा 392 भादवि थाना गुलरिहा,गोरखपुर

3. मु0अ0सं0 128/22 धारा 392 भादवि थाना गुलरिहा गोरखपुर

4. मु0अ0सं0 102/22 धारा 392 भादवि थाना गुलरिहा गोरखपुर

5. मु0अ0सं0 115/22 धारा 392 भादवि थाना पिपराईच,गोरखपुर

6. मु0अ0सं0 148/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गुलरिहा गोरखपुर

 

*III. शिवकुमार गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र दीनानाथ गुप्ता नि0 मंझरिया जंगलधूषण थाना पिपराईच गोरखपुर*

1.मु0अ0सं0 146/22 धारा 392 ,411भादवि थाना गुलरिहा,गोरखपुर

2.मु0अ0सं0 119/22 धारा 392 भादवि थाना गुलरिहा,गोरखपुर

3. मु0अ0सं0 128/22 धारा 392 भादवि थाना गुलरिहा गोरखपुर

4. मु0अ0सं0 102/22 धारा 392 भादवि थाना गुलरिहा गोरखपुर

5. मु0अ0सं0 115/22 धारा 392 भादवि थाना पिपराईच,गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः-*

दिनांक 25.04.2022 समय 03.00 बजे बहद गुलरिहा बाजार नहर पुलिया के पास

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम पद-*

1. प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार दुबे थाना गुलरिहा गोरखपुर

2. उ0नि0 रुपेश कुमार पाल चौकी प्रभारी भटहट थाना गुलरिहा गोरखपुर

3. उ0नि0 अमित राय थाना गुलरिहा गोरखपुर

4. उ0नि0 दीनबन्धु प्रसाद थाना गुलरिहा गोरखपुर

5. हे0का0 संजय कुमार थाना गुलरिहा गोरखपुर

6. का0 दीपु प्रसाद थाना गुलरिहा गोरखपुर

7. का0 आशीष सिंह थाना गुलरिहा गोरखपुर

8. का0 विरेन्द्र सिंह यादव थाना गुलरिहा गोरखपुर

9. का0 विश्वजीत सिंह थाना गुलरिहा गोरखपुर