*जगतपुर में दरोगा को गोली मारने का मामला-सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, पुलिस टीमों को मिला टास्क*
रोहनिया- जगतपुर में मंगलवार की शाम दरोगा अजय यादव को गोली मारकर पिस्टल लूटने की वारदात के बाद पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की टीमें के साथ अपराधियों की छानबीन में जुटीं हैं।
बुधवार को पुलिस कमिश्नर ने सहयोगियों के साथ राजातालाब और आसपास के क्षेत्रों के अलावा बुलेट शो रूम के आसपास छानीबीन की। बताया जाता है कि इसी बुलेट शो रूम पर दरोगा अजय ने अपनी बाइक की मरम्मत कराई थी। इसके अलावा पुलिस टीमें राजातालाब से लगायत मंडुवाडीह और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही हैं।
इस बीच पुलिस कमिश्नर और अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने रोहनिया थाने पर पुलिस टीमों के साथ मीटिंग की और सभी टीमों को अलग-अलग टास्क दिया। हालांकि पुलिस को अभी कितनी सफलता मिली है इसका खुलासा तो नही हो सका है लेकिन सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है। उनके बारे में भी पता चल चुका है। घटना के बाद भागते समय के कुछ फुटेज भी मिले हैं। उधर, सर्विलांस टीम उनके लोकेशन लेने में जुटी है। अपराधी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं।
गौरतलब है कि लक्सा थाने पर तैनात दरोगा अजय यादव जगतपुर में भवन निर्माण करा रहे हैं। इसी दौरान मंगलवार की शाम बाइक से पहुंचे तीन बदमाश उनसे उलझ गए। दरोगा ने भी दो बदमाशों को पकड़ लिया था तभी एक बदमाश ने तीन गोलियां मारकर उन्हें घायल कर दिया। रोहनिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती दरोगा के शरीर से तीन गोलियां आपरेशन से निकाल दी गई है। सीटी स्कैन व अन्य रिपोर्ट नार्मल है। चिकित्सक बराबर दरोगा की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी पल-पल की खबर ले रहे हैं।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ