जंगल काटा तो जाओगे जेल! एमपी सिंह डीएफओ रेनुकूट!
सोनभद्र! रेनुकूट वन प्रभाग अन्तर्गत आने वाली 8 वन रेंजों क्रमश: अनपरा पिपरी दुद्धी म्योरपुर बभनी बघाडू जरहा बिण्ढमगंज में वन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवम क्षतिपूर्ति रूप में भारी भरकम राजस्व वसूले जाने के बावजूद मीडिया में आती छिटपुट वन अपराध की खबरों को डीएफओ एमपी सिंह ने गंभीरता से लिया है! उन्होने अधीनस्थ स्टाफ को सख्त चेतावनी देते हुये कहा है वन कर्मी जंगल की नियमित गस्त करें! जंगल में वन अपराध की घटनाये सामने आने पर बख्सा नहीं जायेगा लापरवाह वन कर्मी अपनी कार्यशैली मे सुधार लायें उन्होने यह भी कहा कि माना कि हम प्रवर्तन एजेंसी के रूप में काम करते हैं पर हमें अपराध घटने से पहले अपराध को रोकना होगा यही हमारी ड्यूटी है! हमारा लक्ष्य केवल क्षतिपूर्ती रूप मे राजस्व वसूलना नहीं बल्कि वन अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर कर जंगल पर तस्करों की कुदृष्टि को भेदना भी होना चाहिये! वन कर्मी निडर हो कर ड्यूटी करें जो वन अपराध के केस सामने आते हैं उन्हे अपने स्तर से छुपाने की कोशिश कदापि न करें बल्कि वन अपराधियों क विरुद्ध विधि सम्मत सख्त कार्यवाही करते हुये उन्हे सीधे जेल भेजने की कार्यवाही करें!
सूत्रों की मानें तो डीएफओ पिछले कुछ माह के
दौरान वन अपराधो पर नियंत्रण और वन कर्मियों की मेहनत से काफी खुश हैं वो अच्छे अधिकारियों /कर्मचारियों की हौसला आफजाई भी किया करते हैं!
क्राइम रिपोर्टर
एस एम श्रीवास्तव
नेशनल एडवाइजर
सीआईबी!
More Stories
आज जाएगी राम मंदिर निर्माण के लिए रकम- अजय मिश्रा
सहारा टावर के पास कपड़े की दुकान में लगी आग- अजय मिश्रा
CBI ने बैंक फ्रॉड केस में अपने ही हेडक्वार्टर में की तलाशी, 2 DSP समेत कई अफसर रडार पर- अजय मिश्रा