छेड़ छाड़ से तंग आकर दो किशोरियों ने SP देहात से लगाई अपनी जान व ईज्जत की गुहार-
बुलंदशहर: थाना सिकंद्राबाद के गाँव भरना मैं रहने वाली दो किशोरियों को कॉलेज आते जाते समय रास्ते मै दो मनचले युवक करते है छेड़ छाड़ कभी किशोरियों का दुपट्टा खिंचते हैं तो कभी कपड़ें नोचते हैं मनचले युवक एक कस्बा जहांगीराबाद के प्रवीन पुत्र कमल सिंह व प्रवीन का साला प्रवीन पुत्र नरेश निवासी ग्राम बेगमपुर थाना जहाँगीराबाद के रहनेवाले हैं मनचलों ने किशोरियों के पेपरों के दौरान किशोरियों को जान से मारने की धमकी भी दी हैं इस बारे मैं किशोरी अबसे पहले भी 112 नं पर सिकायत कर चुकी हैं
आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त करबाई नही की गई जिस से सुबद्ध होकर किशोरियों ने। SP देहात से लगाई हैं अपनी जान व ईज्जत की गुहार।
More Stories
कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर ,राजा बाजार मोटर मार्केट घौसाबाद-चौकाघाट मार्ग पर नगर निगम जिला व पुलिस प्रशासन का चला संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान-
समाजवादी पार्टी की तरफ से बजट सत्र को बढ़ाने का अनुरोध-
स्वास्थ्य कर्मी के अड़ियल रवैये से प्रसव के बाद रक्तस्राव से महिला की मौत-