January 18, 2025

छात्र के ऊपर तमंचा व चाकू से किया गया जानलेवा हमला-

Spread the love

*छात्र के ऊपर तमंचा व चाकू से किया गया जानलेवा हमला*

 

*गंभीर घायल छात्र का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज*

 

*कौशाम्बी।**सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में एक छात्र के ऊपर दूसरे छात्र व उसके साथियों ने तमंचा व चाकू से जानलेवा हमला किया। तमंचा व चाकू के हमले में घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। गंभीर घायल छात्र के पिता चरवा थाना पहुंचकर हमले में शामिल विभिन्न लोगों के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर दिया और मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। सोमवार के दिन भीटी देहमाफी गांव निवासी कमल कुमार मौर्य पुत्र मुन्नालाल मौर्य चरवा थाना क्षेत्र के महगाँव इंटर कालेज में पढ़ने गया था उसी कालेज में नासिर पुत्र अज्ञात निवासी उजिह्नी खालसा से सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। कालेज में विवाद अत्यधिक बढ़ जाने के कारण चारो तरफ अफरा – तफरी का माहौल बन गया। शोर गुल सुनकर अध्यापकगण मौके पर पहुंचकर दोनों छात्रों को शांत कराया लेकिन लंच के समय नासिर अपने गांव के युवकों को फोन के जरिए बुलाकर गेट पर खड़े कमल कुमार का कालर पकड़कर कालेज से बाहर घसीट ले गए और बाइक पर बैठाकर तेरहमील की तरफ सुनसान इलाके में ले जाकर तमंचा व चाकू से जानलेवा हमला कर दिए। हमले में गंभीर घायल युवक के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग टूट पड़े जिससे हमलावर छात्र कमल कुमार को छोड़ कर भाग गए। स्थानीय लोगों की मदद से चरवा पुलिस और पीड़ित छात्र के परिजनों को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को जिला अस्पताल ले गए जहां पर घायल छात्र का इलाज चल रहा है।