भेलूपुरवाराणसी
*छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में 11 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा*
नीट मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में 11 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर दर्ज किया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
मालूम हो कि प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के शेषपुर अठगवां गांव का नीतेश मिश्रा 20 पुत्र धर्मेंद्र मिश्रा वाराणसी के सुंदरपुर शुकुलपुरा में किराए के मकान में रहकर मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। गत 12 जुलाई मंगलवार को शाम उस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने 13 जुलाई को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
15 जुलाई को चाचा रविंद मिश्रा कुछ लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी लेकिन भेलूपुर पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। पीड़ित ने इसकी शिकायत अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह से की तो पुलिस ने 8 दिन बाद बुधवार को 11 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-