October 1, 2024

*छात्र की मौत के बाद शांतिपूर्ण तनाव, फोर्स तैनात*

Spread the love

*चीफ प्रॉक्टर समेत चार नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का दौर…*

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बिड़ला छात्रावास के सामने मंगलवार गोली लगने के बाद ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान गौरव सिंह ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही उसके साथियों का जत्था ट्रामा सेंटर जा पहुंचा। सतर्कता बरतते ही डीएम सुरेंद्र सिंह व एसएसपी आनंद कुलकर्णी मयफोर्स खुद ट्रामा सेंटर पहुँच गये। विश्वविद्यालय की सुरक्षा बढाए जाने के साथ ही वह खुद परिजनों और छात्र गुटों से बातकर मामले को शांत कराने की कोशिश करते रहे, हालांकि देर रात तक फ़ोर्स और छात्र आमने-सामने आते रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही रजिस्टार नीरज त्रिपाठी ने छात्र के मौत की पुष्टि की, हड़कम्प मच गया। अतिरिक्त फोर्स के बीच जिला प्रशासन ने शव का पंचनामा कराया और पूरे कैम्पस में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी। डीएम और एसपी ने परिजनों और छात्र प्रतिनिधि मंडल से कई चक्रों में बातचीत करने के बाद कहा कि इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही होगी। विश्वविद्यालय का माहौल खराब करने वाले छात्रों को निष्काषित करने के लिए भी पत्र लिखा जाएगा। जरूरत पड़ी तो कानून हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। वही दूसरी तरफ बीएचयू छात्र गौरव सिंह को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे।

*पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज*

मृतक छात्र गौरव के पिता राकेश सिंह विश्वविद्यालय में ही लिपिक के पद पर तैनात है। गोली लगने की सूचना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता राकेश की तहरीर पर चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह समेत चार नामजद और 2 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि सूचना के बाद भी चीफ प्रॉक्टर ने कोई तत्परता नहीं दिखाई। छात्रों का कहना है कि आय दिन छोटी-मोटी घटनाएं प्रकाश में आ रही है मगर विश्वविद्यालय में व्यक्तिगत खुन्नस में चीफ प्रॉक्टर बदले की भावना से काम कर रही है।