April 18, 2025

चौरीचौरा में सपा नेता के घर से राइफल व नगदी की चोरी-

Spread the love

*गोरखपुर ब्रेकिंग*

 

*चौरीचौरा में सपा नेता के घर से राइफल व नगदी की चोरी*

 

चौरीचौरा क्षेत्र के देवीपुर में हाईवे पर स्थित सपा नेता मार्कण्डेय यादव के घर मे मंगलवार की रात में चोरो ने सपा नेता के कमरे की अलमारी को तोड़कर उसमे रखा राइफल और नगदी सहित समान चोरी कर लिया। घटना के समय सपा नेता बाहर गए हुए थे। उनजे बीमार पिता व परिवार के लोग घर मे थे लेकिन चोरो ने उनके कमरे को बाहर से कुंडी लगा दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।