*गोरखपुर*
*चौरीचौरा में संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत*
-पिता ने लगाया पुत्री की दहेज के लिए हत्या का आरोप
चौरीचौरा क्षेत्र के विश्वम्भरपुर गांव के मठिया टोले पर रविवार को अपराह्न तीन बजे एक 20 वर्षीया प्रीति देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। विवाहिता के पिता ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।
विश्वम्भरपुर के मठिया निवासिनी प्रीति देवी (20) पत्नी जगरनाथ की मौत हो गई। वह विस्तर पर मृत मिली। परिजनों ने उसके मायके पिपराइच क्षेत्र के रावतपार सूचना दिया। पीआरवी भी पहुंच गई। पुलिस ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को दी। सूचना पर सीओ डॉ आख़िलानंद उपाध्याय, चौकी प्रभारी मदन मोहन मिश्रा, एसआई प्रदीप सिंह, कांस्टेबल रमकृष्ण यादव आदि भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। मृतका के पिता शिव चरन का आरोप है कि दहेज के लिए 50 हज़ार की मांग किया था लेकिन वह दस हज़ार ही दे पाया था। दहेज के लिए उसकी पुत्री की हत्या की गई है।
सीओ नर कहा कि मामले में जांच में हत्या से संबंधित कोई सुराग मौके पर नही मिला। शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-