September 1, 2024

चौरीचौरा में दूध के पैसा को लेकर मारपीट,केस दर्ज-

Spread the love

*गोरखपुर*

 

*चौरीचौरा में दूध के पैसा को लेकर मारपीट,केस दर्ज*

 

चौरीचौरा थानाक्षेत्र के ग्राम पोखरभिडा में सोमवार की रात में दूध के पैसे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ। एक ही हालत गम्भीर है। दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट मोनू पासवान व भोला निषाद ने घर से हुई है। आधा दर्जन घायल है।