चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहा मंदिर के पास से दो बच्ची चोरी की सूचना पुरी तरह निराधार
आपको बता दें कि दोपहर बाद उमरहा दैत्रा वीर बाबा मंदिर के पास से दो बच्चीयों की चोरी होने की अफवाह फैलाई गई जिसके वजह से मंदिर के पास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।सुचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने जब जाँच पड़ताल की तो पता चला कि जिस दोनों बच्चीयों की चोरी होने की सूचना दी गई वे मंदिर के बगल लकड़ी बिनती हुई नजर आई। जब बच्चीयों से पुछा गया तो वे बोली की हमलोग तो यहा लकड़ी बीन रहे हैं हम कही गये नही थे ना ही हमे कोई कही ले गया था।
हालांकि क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पाण्डेय मौके पर मौजूद है,उन्होने ने बताया कि यह एक अफवाह फैलाई गई है पुरी तरीके से घटना निराधार है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-