September 22, 2023

चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहा मंदिर के पास से दो बच्ची चोरी की सूचना पुरी तरह निराधार-

Spread the love

चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहा मंदिर के पास से दो बच्ची चोरी की सूचना पुरी तरह निराधार

 

आपको बता दें कि दोपहर बाद उमरहा दैत्रा वीर बाबा मंदिर के पास से दो बच्चीयों की चोरी होने की अफवाह फैलाई गई जिसके वजह से मंदिर के पास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।सुचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने जब जाँच पड़ताल की तो पता चला कि जिस दोनों बच्चीयों की चोरी होने की सूचना दी गई वे मंदिर के बगल लकड़ी बिनती हुई नजर आई। जब बच्चीयों से पुछा गया तो वे बोली की हमलोग तो यहा लकड़ी बीन रहे हैं हम कही गये नही थे ना ही हमे कोई कही ले गया था।

हालांकि क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पाण्डेय मौके पर मौजूद है,उन्होने ने बताया कि यह एक अफवाह फैलाई गई है पुरी तरीके से घटना निराधार है।