September 30, 2024

चौकीदार को चोर कहने वाले दरबारियों के घर से निकले नोटों के बंडल -=मोदी

Spread the love

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हमने संकल्प लिया है, कांग्रेस और उनके साथी इस बार देशविरोधी सोच के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस कह रही है कि जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 से नहीं हटाएगी, कांग्रेस के ढकोसला पत्र और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी है। कांग्रेस भी अलगाववादियों से बात करने की बात कर रही है और पाकिस्तान भी यही चाहता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो 6 महीने से बोल रहे हैं चौकीदार चोर है, लेकिन नोटों के बंडल इनके दरबारियों के घर से निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि असली चोर कांग्रेस है, इसलिए इन्हें चौकीदार का डर है। पीएम मोदी ने कहा कि देश की वर्तमान आवश्यकताओं और भविष्य की जरुरतों को ध्यान में रखकर हमने संकल्प पत्र तैयार किया है। ऐसा नहीं है कि जो संकल्प पत्र में लिखा वहीं तक हम सीमित रहते हैं।2014 में हमने नहीं कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करेंगे, लेकिन ये हमने किया। कांग्रेस की विशेषता है कि वो जो ढकोसला पत्र देश के सामने रखती है, उसे उन्होंने आजादी के 60 साल में कभी पूरा नहीं किया।