March 15, 2025

चोलापुर नियारडिह मे चोरी की घटना पुरी तरह से संदिग्ध –

Spread the love

चोलापुर नियारडिह मे चोरी की घटना पुरी तरह से संदिग्ध

 

आपको बता दें कि नियारडिह में ताला तोड़कर सात लाख नगदी समेत लाखों की चोरी,बेटी की शादी के लिए मां ने किसान विकास पत्र तुड़वा कर रखा था नगदी

दोपहर को हुई परिजन को जानकारी सुचना मिलने पर पहुँची स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक जांच टीम ने अपनी जाँच मे किसी भी प्रकार के निशान की पुष्टि नहीं की है जिससे मामला पुरी तरह संदिग्ध नजर आ रहा है।

बतादे कि चोरी की घटना की जानकारी देते हुए परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि वे 5 जनवरी को वे वृन्दावन गये थे और 11 जनवरी को वे वापस लौट कर अपने घर आये,आज 16 जनवरी को छत पर बने रूम में जब जाकर देखे तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और रुपये और गहने उसमे से ग़ायब थे।

जांच के अनुसार बिखरे हुए सामान के घर में ताला भी नहीं लगा था ना ही किसी बक्से में भी ताला परिवार द्वारा लगाया गया था इससे यह मामला पूरी तरीके से संदिग्ध नजर आ रहा है पुलिस जांच में जुटी हुई है।