September 19, 2023

चोरों ने पंचायत भवन को बनाया निशाना, कम्प्यूटर सहित हजारों का सामान उड़ाया-

Spread the love

कौशाम्बी उoप्रo

 

चोरों ने पंचायत भवन को बनाया निशाना!कम्प्यूटर सहित हजारों का सामान उड़ाया

 

कौशाम्बी जनपद के चरवा थानाअन्तर्गत महगांव चौकी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौसपुर परिसर में बने पंचायत भवन से बीती रात चोर डेस्कटॉप सेट,दो बैटरी,इनवर्टर,प्रिन्टर आदि हजारों का कीमती सामान कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़ कर उठा ले गए,ग्रामीणों की मानें तो पूर्व में भी उपरोक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष की कुंडी दिनांक-14/12/2015 की रात्रि आरी ब्लेड से काटकर तीन कम्प्यूटर उठा ले गए थे,जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी,परन्तु आजतक चोरी गया कम्प्यूटर का सुराग तक नहीं लगा,वहीं चोरों ने पुनःचुनौती पूर्ण घटना को अंजाम दिया है,जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित सूचना देकर कार्यवाही की मांग है।

FTR