September 8, 2024

चोरी व टप्पेबाजी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का भण्डाफोड़-

Spread the love

*मीरजापुर पुलिस*

*प्रेस नोट*

दिनांकः27.01.2023

*चोरी व टप्पेबाजी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का भण्डाफोड़, ₹ 8.0 लाख की नगदी व आभूषण के साथ पुलिस मुठभेड़ में 05 अभियुक्त गिरफ्तार —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0कटरा, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः26.01.2023 को थाना को0कटरा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध असलहे के साथ कटरा क्षेत्र में है । उक्त सूचना के आधार पर थाना को0कटरा, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी । बदमाशों द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया परन्तु पुलिस टीम द्वारा आत्म-सुरक्षा करते हुए आवश्यक बल का प्रयोग कर मौके से 05 बदमाशों 1.बिजेन्द्र बहेलिया पुत्र तेज सिंह, 2.गोलू उर्फ अभिषेक बहेलिया पुत्र कैलाश, 3.गिरिश पुत्र श्रीचन्द्र, 4.शनि उर्फ रजत पुत्र स्व0सुन्दरलाल, 5.विजय उर्फ निन्ना पुत्र स्व0सोबरण सिंह को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गोलू उर्फ अभिषेक बहेलिया के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस तथा अभियुक्त गिरिश के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस तथा चोरी व उचक्का गिरी की घटना से अर्जित नकद धनराशि ₹ 2.18 लाख एवं चोरी के आभूषण कीमत करीब ₹ 06 लाख व बैंग में रखे घरेलू सामान व वस्त्र भी बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ की घटना, गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-19/2023 धारा 307 भादवि , मु0अ0सं0-20/2023 व 21/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।

*विवरण पूछताछ —* पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार उपरोक्त पाँचों अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनका एक संगठित गैंग है जो यात्रा करने के दौरान यात्रियों के बैंग, पैसे व ज्वेलरी की चोरी करते है जो जनपद प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, मीरजापुर सहित मध्य प्रदेश राज्य के लिए जाने वाली बस इत्यादि वाहनों में चोरी एवं उचक्कागिरी की घटना को अंजाम देते है तथा यह भी बतायें कि दिनांकः04/12/2022 को मीरजापुर बस स्टैण्ड से एक महिला का बैंग चोरी किये थे जिसमें आभूषण व पैसे भी थे । जिसके सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0- 260/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था । ज्वेलरी व मूल्यवान वस्तुओं की बिक्री कर प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*

1.बिजेन्द्र बहेलिया पुत्र तेज सिंह निवासी नगला उसर थाना कोरावली जनपद मैनपुरी, उम्र करीब-39 वर्ष ।

2.गोलू उर्फ अभिषेक बहेलिया पुत्र कैलाश निवासी खजुरिया नेवाद थाना बेलौर जनपद कानपुर देहात, उम्र करीब-22 वर्ष ।

3.गिरिश पुत्र श्रीचन्द्र निवासी नगला उसर थाना कोरावली जनपद मैनपुरी, उम्र करीब-38 वर्ष ।

4.शनि उर्फ रजत पुत्र स्व0सुन्दरलाल निवासी नगला उसर थाना कोरावली जनपद मैनपुरी, उम्र करीब-20 वर्ष ।

5.विजय उर्फ निन्ना पुत्र स्व0सोबरण सिंह निवासी पलिया बागखेड़ा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात, उम्र करीब-48 वर्ष ।

*विवरण बरामदगी —*

1.पीली व सफेद धातु के आभूषण कीमत करीब ₹ 06 लाख ।

2.नगदी ₹ 2.18 लाख

3.दो अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 315 बोर तथा 03 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस ।

*आपराधिक इतिहास —* (अभियुक्त विजेन्द्र बहेलिया उपरोक्त)

1.मु0अ0सं0-850/2007 धारा 41/411/413 भादवि थाना को0शहर जनपद प्रतापगढ़ ।

2.मु0अ0सं0-857/2007 धारा 379,411,413 भादवि थाना को0शहर जनपद प्रतापगढ़ ।

3.मु0अ0सं0-1580/2008 धारा 323,342,376 भादवि थाना कोरावली जनपद मैनपुरी ।

4.मु0अ0सं0-233/2012 धारा 323,324,504,506 भादवि थाना कोरावली जनपद मैनपुरी ।

5.मु0अ0सं0-114/2013 धारा 374,379,411 थाना मुजरिया जनपद बदांयू ।

6. मु0अ0सं0- 260/2022 धारा 379,411,413 भादवि थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।

*पंजीकृत अभियोग —*

1.मु0अ0सं0-19/2023 धारा 307 भादवि थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।

2.मु0अ0सं0-20/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।

3.मु0अ0सं0-21/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*

निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।

उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

उ0नि0 विनय कुमार राय चौ0प्र0मण्डी समिति थाना को0कटरा मीरजापुर मय पुलिस टीम ।

 

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 20 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*