January 21, 2025

चोरी के 17 कुण्टल 80 कि0ग्रा0 लोहे के सामान(कीमत लगभग 02 लाख रूपये) के साथ 12 नफर अभियुक्तो का किया गया गिरफ्तार-

Spread the love

*चोरी के 17 कुण्टल 80 कि0ग्रा0 लोहे के सामान(कीमत लगभग 02 लाख रूपये) के साथ 12 नफर अभियुक्तो का किया गया गिरफ्तार*

 

अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने एंव अपराधियो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के प्रवेक्षण मे, प्रभारी निरीक्षक सहजनवा श्री अंजुल कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 87/2022 धारा 379, 411, 413 भा0द0वि0 में 12 नफर अभियुक्तगणो को मय चोरी के माल के साथ भीटी रावत चौराहे से कबाड़ी की दुकान से गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से गैलेण्ट इस्पात लि0 से चोरी का 17 कुण्टल 80 किलो लोहे का सामान बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग 02 लाख रूपये है । अभियुक्तगणो को जेल भेजा जा रहा है ।

 

*गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का नाम व पता-*

1. नगीना पासवान पुत्र सतन पासवान निवासी सीरीनिया नया टोला थाना सहलकला जिला कटिहार राज्य बिहार

2. रोहित कुमार पुत्र लुडा उराव निवासी बीरपुर लुखड़ा थाना रानी पन्ना जिला पूर्णिया बिहार ।

3. रूपेश कुमार पुत्र कालू उराव निवासी सरघाई थाना कटिहार जिला कटिहार बिहार ।

4. उमेश उराब पुत्र भोला निवासी बगवाकोल थाना हसनगंज जिला कटिहार बिहार ।

5. भजो देवी पुत्री मोहन निवासिनी लहसन मनसाही जिला कटिहार बिहार ।

6. राजू कुमार पुत्र सन्तलाल निवासी लहसन मनसाही जिला कटिहार बिहार ।

7. तपेश उराव पुत्र स्व0 विजेन्द्र उराव निवासी पोखरिया थाना बनमखी जिला पूर्णिया बिहार ।

8. उमेश राम पुत्र बालेश्वर राम निवासी इकौना चौक थाना चौक जिला कटिहार बिहार ।

9. अजय कुमार पुत्र बृजलाल निवासी माधोपुर थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

10. शोभनाथ यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी माधोपुर थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

11. मनोज पुत्र मुस्तकीन निवासी मलेशियामऊ थाना अहिमामऊ जिला लखनऊ ।

12. पीरमोहम्मद पुत्र गब्बू निवासी गोलबजवा थाना खोराबार जनपद गोरखपुर ।

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 87/2022 धारा 379, 411, 413 भा0द0वि0 थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगी -*

17 कुण्टल 80 कि0ग्रा0 लोहे का सामान (कीमत लगभग 02 लाख रूपये)

 

*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय*

भीटी रावत चौराहे से कबाड़ी की दुकान से, दिनांक 26.04.2022, समय 13.27 बजे

 

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*

1. उ0नि0 ओम प्रकाश यादव सहजनवा जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 राजकुमार यादव थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

3. उ0नि0 सत्यदेव थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

4. उ0नि0 अनीष कुमार शर्मा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

5. का0 उदय कुमार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

6. का0 अवधेश पाण्डेय थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

7. का0 अशोक कुमार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

8. का0 विनोद कुमार राम थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर