March 19, 2025

चोरी के सामान व अवैध तमंचा कारतूस के साथ तीन शातिर चोरो को शंकरगढ़ की पुलिस ने किया गिरफ्तार –

Spread the love

चोरी के सामान व अवैध तमंचा कारतूस के साथ तीन शातिर चोरो को शंकरगढ़ की पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

शंकरगढ़ प्रयागराज।प्रयागराज कमिश्नरेट थाना शंकरगढ़ की पुलिस टीम ने चोरी के सामान व अवैध असलहों के साथ तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है।पुलिस आयुक्त प्रभारी जनपद प्रयागराज सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में बीतीरात चौकी प्रभारी नारीबारी संतोष कुमार सिंह उप निरीक्षक विवेक कुमार राय कांस्टेबल इन्द्रजीत यादव, कास्टेबल सुखबीर व गोपाल सिंह के साथ गश्त पर निकले थे।तभी मुखबिर की खास सूचना पर मौहरिया मोड़ नारीबारी शंकरगढ़ क्षेत्र में उनके द्बारा पुलिस घेराबन्दी किया गया मौके से चोरी के सामान के साथ तीन शातिर चोर हाथ लगे।सघन पूछताछ में उन्होंने अपना नाम प्रशान्त कुशवाहा पुत्र प्रभुनाथ गाँव अतरैला थाना सोहागी रीवा मध्य प्रदेश व कुलदीप बंसल पुत्र संतलाल बसोर व सुनील गोस्वामी पुत्र भोलानाथ गोस्वामी निवासीगण खटिया थाना सोहागी जनपद रीवा मध्य प्रदेश बताया।सघन तलाशी व उनके निशान देही पर पुलिस को कब्जे से चोरी के 02 गैस सिलेंडर,01परात 01 थाली,01 कटोरा,01 कसारी 01लोटा,01 कुकर,10स्टील की गिलास, 2900 रुपये नगद,घटना में प्रयुक्त 02 लोहे की सरिया,01 पल्सर बाइक, एक अवैध तमंचा तथा 01 कारतूस बरामद हुए। पुलिस का कहना है गिरफ्तार तीनो चोरों को बरामद सामान के साथ थाने पर लाया गया जहाँ आज आगे की विधिक कार्यवाही को पूरा करते हुए उन्हें जेल भेजा।

FTR