*प्रेस नोट थाना गगहा जनपद गोरखपुर दिनांक 29.09.2022*
*चोरी के वाटर पम्प (कम्बाईन्ड) के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशानिर्देश में तथा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी बांसगाव के कुशल मार्ग निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक गगहा के नेतृत्व में का0 मनोज चौधरी व का0 गोविन्द कुमार सरोज द्वारा अभियुक्त कल्याण सिंह पुत्र श्री सुभाष सिंह निवासी भगवानपुर माँझा थाना इकौना जनपद देवरिया को चोरी के एक अदद वाटर पम्प(कम्बाईन्ड) के साथ गिरफ्तार किया गया । जिस पर मु0अ0सं0 484/2022 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत करते हुए, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
कल्याण सिंह पुत्र श्री सुभाष सिंह निवासी भगवानपुर माँझा थाना इकौना जनपद देवरिया
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 484/2022 धारा 41/411 भादवि थाना गगहा जनपद गोरखपुर
*बरामदगी-*
एक अदद वाटर मोटर मय वाटर पम्प (कम्बाईन्ड)
*गिरफ्तारी करने वाले कर्मचारीगण-*
1.का0 मनोज चौधरी थाना गगहा जनपद गोरखपुर
2.का0 गोविन्द सरोज थाना गगहा जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-