*प्रेस नोट थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर दिनांक 06.09.2022*
*चोरी के माल के साथ 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार*
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों तथा नकबजीन चोरी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उतरी के पर्यवेक्षण मे व क्षेत्राधीकारी कैम्पियरगंज के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक कैम्पियरगंज के कुशल निर्देशन में मु.अ.सं. 389/22 धारा 457,380,411,भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. दीपक उर्फ दीपू गुप्ता पुत्र मंगल प्रसाद गुप्ता नि0 चौमुखा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर 2. भुआल साहनी पुत्र सुरेन्द्र साहनी नि0 काली मन्दिर रोड मेन मार्केट कैम्पियरगंज थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर को मुखबिर खास के सुचना पर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के पास से चोरी का माल व रुपया बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय सदर गोरखपुर रवाना किया जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1. दीपक उर्फ दीपू गुप्ता पुत्र मंगल प्रसाद गुप्ता नि0 चौमुखा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
2. भुआल साहनी पुत्र सुरेन्द्र साहनी नि0 काली मन्दिर रोड मेन मार्केट कैम्पियरगंज थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर
*अभियोग जिसमे गिरफ्तारी हुई का विवरण*
मु0अ0सं0 389/22 धारा 457,380,411भादवि थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
*अपराधिक इतिहास अभि0 – दीपक गुप्ता उपरोक्त*
1. मु.अ.सं. 231/21 धारा 457, 380 भादवि थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर
2. मु.अ.सं. 232/21 धारा 8/21/22 एन.डी.पी.एस.एक्ट थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर
3. गुण्डा एक्ट की कार्यवाही दिनांक 29.11.2021
*बरामदगी–* बरामद किये गये झोले मे रखे समान निम्नवत है – चूड़ी 11 डिब्बा, कंघी एक डिब्बा बंद, 06 पीस , सुहाग बाण्ड रोली कुमकुम एक बंद डिब्बा 10 पीस, नेल पालिस एक डिब्बे मे कुल 20 , बिन्दी 14 पैकेट, मेंहदी 01 पैकेट बंद , चायपत्ती 59 पैकेट 25 gm, मैरी गोल्ड बिस्किट 12 पैकेट 40 gm इकलेयर्स टाफी 230 gm दो पैकेट, शिवसागर नमकीन एक पैकेट 400 gm, आफ्टर सेवलोशन सिग्नेचर AXE50 MC दो पीस , डाबर रेड पेस्ट 18 gm ,12पीस हैण्ड सेनेटाइजर रैमसन्स 03 पीस यूनीटस सैनेटाइजर एक पीस, 5 जी,क्लीन हैण्डरब 100 ml, एक लखमी सैलटेवालिजग्लास 09 पीस , कलर स्नो स्प्रे 2 पीस, अस्योर फोर्स फ्रेश बाड़ी टाटक 100 gm 06 पैकेट रजनी गंधा, फाग बाड़ी स्प्रे 01 पीस, 21 पीस गिलेट का पायल, 02 पैकेट सिगरेट एक चाभी का गुच्छा तथा एक झिल्ली मे सिक्के जिसमे 10 रू0 के 8, 5 रू0 के 7, 02 रू0 के 23 व 01 रू0 के 11 सिक्के कुल रू0 16 बरामद हुए
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. उनि0 अतुल तिवारी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
2. उनि0 प्रभात सिंह थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
3. का0 अजय कमार सिंह थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
4. का0 मुकेश कुमार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
5. का0 आशुतोष सिंह थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-