November 25, 2023

चोरी के आरोप मे शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 7000 रु0 व मोबाईल बरामद-

Spread the love

*चोरी के आरोप मे शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 7000 रु0 व मोबाईल बरामद*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम मे, पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में मुझ थानाध्यक्ष के निर्देशन मे थाना पीपीगंज पुलिस द्वारा अभि0 सूरज सिंह बघेल पुत्र स्व0 रामनाथ सिंह निवासी मुबारकपुर टोला मोजा जंगल कौडिया थाना पीपीगंज गोरखपुर कस्बा पीपीगंज थाना पीपीगंज,गोरखपुर संबंधित मु0अ0सं0 35/22 धारा 380,411 भादवि थाना पीपीगंज,गोरखपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम —*

सूरज सिंह बघेल पुत्र स्व0 रामनाथ सिंह निवासी मुबारकपुर टोला मोजा जंगल कौडिया थाना पीपीगंज गोरखपुर ।

 

*बरामदगी-*

एक अदद रेडमी मोबाइल

7000 रु0 नकद ।

 

*आपराधिक इतिहास –*

1. मु0अ0सं0- 35/22 धारा 380,411 भादवि थाना पीपीगंज, गोरखपुर

2. मु0अ0सं0 247/16 धारा 392,411 भादवि थाना गोरखनाथ, गोरखपुर

3. मु0अ0सं0 263/16 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना गोरखनाथ, गोरखपुर

4. मु0अ0सं0 467/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चिलुआताल, गोरखपुर

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम –*

1. उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, थाना पीपीगंज,गोरखपुर

2. का0 रमेश यादव, थाना पीपीगंज,गोरखपुर