December 3, 2024

चोरी के आरोप में 03 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना झंगहा जनपद गोरखपुर दिनांक 21.08.2022*

 

*चोरी के आरोप में 03 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलायो जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 21.08.2022 को मु0अ0सं0 318/2022 अंतर्गत धारा 379/411 भादवि थाना झंगहा जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त 1- अनिरूद्ध चौधरी उर्फ अंकुर पुत्र हरिलाल चौधरी निवासी गहिरा माघी डाड़ी भुजवा टोला थाना झंगहा गोरखपुर 2- इरफान अंसारी पुत्र अहतर अंसारी निवासी खजुआपार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर 3. शिवम गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी ट्रान्स यमुना फेज न्यु इन्दिरा नगर कालोनी थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा को गिरफ्तार किया गया ।

*घटना का विवरण-* दिनांक 18.08.2022 की रात्री को लक्ष्मीपुर थाना झगहा स्थित एच.पी. पेट्रोल पम्प के कमरे में अभियुक्तगण द्वारा मोबाइल आदि की चोरी की गयी थी । जिसके संबंध में वादी की तहरीर पर थाना झगहा पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*

1. अनिरूद्ध चौधरी उर्फ अंकुर पुत्र हरिलाल चौधरी निवासी गहिरा माघी डाड़ी भुजवा टोला थाना झंगहा गोरखपुर

2. इरफान अंसारी पुत्र अहतर अंसारी निवासी खजुआपार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर

3. शिवम गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी ट्रान्स यमुना फेज न्यु इन्दिरा नगर कालोनी थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवऱण-*

1. मु0अ0सं0 318/2022 अंतर्गत धारा 379/411 भादवि थाना झंगहा जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगी-*

दो एन्ड्रायड मोबाइल, घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल व अन्य सामान

 

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल-*

1- उ0नि0 अजय कुमार वर्मा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर

2- उ0नि0 आलोक राय थाना झंगहा जनपद गोरखपुर

3- उ0नि0 शुभम श्रीवास्तव थाना झंगहा जनपद गोरखपुर

4- कां0 विकास कुमार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर