February 7, 2025

चोरी के आरोप में 02 अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर दिनांक 05.12.2022*

 

*चोरी के आरोप में 02 अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से कुल 61.02 ग्राम अवैध नशीला पाउडर व चोरी के 2320 रुपये बरामद*

 

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1019/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 2320 रुपये बरामद व अभियुक्तगण के पास से नशीला पाउडर बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामद नशीला पाउडर के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-1020/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट . मु0अ0सं0-1021/22 धारा-8/21 एडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0-1022/22 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त व अपराधिक इतिहास-*

 *लखन डोम पुत्र राजकुमार डोम निवासी लाल डिग्गी पार्क थाना राजघाट जनपद गोरखपुर*

1. मु0अं0सं0 1020/22 धारा -8/21 एन डी पी एस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. मु0अ0सं0-418/22 धारा-8/21 एन डी पी एस एक्ट थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

3. मु0अ0सं0-720/22 धारा-60 EX.ACT थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर

4. मु0अ0सं0-0129/2021 धारा-60 EX.ACT/272 भादवि थाना राजघाट गोरखपुर

 *विक्रम डोम पुत्र सुरेश डोम निवासी शास्त्री चौक थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर*

1. मु0अं0सं0 1021/22 धारा -8/21 एन डी पी एस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

 *हरतुनिशा पत्नी लाखन डोम निवासी लाल डिग्गी पार्क थाना राजघाट जनपद गोरखपुर*

1. मु0अ0सं0-1019/22 धारा-379/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. मु0अ0सं0-1022/22 धारा-8/21 एन डी पी एस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

 

*अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी*

कुल 61.02 अवैध नशीला पाउडर व चोरी के 2320/- रुपये

 

*गिरफ्तारी की टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 अरविंद कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना कैण्ट गोरखपुर

3. का0 राजेश कुमार सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. का0 विजय शुक्ला थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

5. का0 वीरेंद्र तिवारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर