*प्रेस नोट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर दिनांक 26.07.2022*
*चोरी के आरोप में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार, सामान बरामद*
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में श्री शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 535/2022 धारा 379 भादवि व बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि से सम्बन्धित चोरी की दो अदद मोबाईल फोन व एक अदद पीली धातु की अंगूठी के अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र गुड्डु प्रसाद निवासी गरिमा हास्पीटल के सामने थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 19 वर्ष के कब्जे से बरामद करते हुए आज दिनांक 26.07.2022 समय करीब 08.10 बजे नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
*अपराध/पूछताछ विवरणः*- वादी मुकदमा प्रदीप कुमार प्रजापति पुत्र रामसरन प्रजापति निवासी कुमाधाप टोला कोहरवती थाना पनियरा जनपद महराजगंज द्वारा दिनांक 24.07.2022 को मोहद्दीपुर गरिमा हास्पिटल में अपनी भाभी की डिलेबरी करवाने के लिए आया था । मोहद्दीपुर गरिमा हास्पिटल से वादी का बैंग जिसमें मोबाइल फोन, एक अंगुठी,दवा, कुछ मेडिकल रिपोर्ट्स व कुछ आवश्यक सामान/कपड़े थे जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 25.07.22 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था । अभियुक्त पंकज कुमार द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि वह हास्पिटल, माल, स्टेशन आदि भीड़ भाड वाले स्थानो से लोगो का सामान चोरी करता हूँ । उक्त चोरी गये माल को बरामद कर अभियुक्त पंकज कुमार को जेल भेजा जा रहा है ।
*अभियुक्त का नाम पता व आपराधिक इतिहास:-*
पंकज कुमार पुत्र गुड्डु प्रसाद निवासी गरिमा हास्पीटल के सामने थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
• मु0अ0सं0- 535/22 धारा 379/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
बरामदगी का विवरण- एक बैग में दो मोबाईल फोन , एक अदद पीली धातु की अंगूठी व अन्य सामान ।
*गिरफ्तारी का स्थान /समय:-*
स्थान- नहर पुलिया के पास से, दिनांक 26.07.2022 समय करीब 08.10 बजे
*गिरफ्तारी की टीम का विवरण:-*
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अवनीश कुमार पाण्डेय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. कां0 टीपु सुल्तान थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. कां0 आशीष चौधरी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-