December 11, 2023

चोरी के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर दिनांक 24.08.2022*

 

*चोरी के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार*

 

दिनांक 22.06.2022 को वादी मुकदमा साहिल खाँऩ पुत्र स्व0 हुसैन अहमद निवाली पुर्दीलपुर गोलघर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर द्वारा ई-एफ0आइ0आर के माध्यम से मु0अ0सं0133/22 धारा 379 भा0द0वि0 वाहन सं0 यूपी52एपी 6720 अपाची के चोरी हो जाने के संबंध में अभियोग वनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के आदेश / निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में गोरखनाथ पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त मनीष कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्यामाचरण श्रीवास्तव निवासी आर्दश नगर एल्युमुनीयम फैक्ट्री रामप्रीत चौराहा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी वाहन संख्या यूपी52एपी 6720 अपाची को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी विवरण निम्न है-

 

*संलिप्त/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*

मनीष कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्यामाचरण श्रीवास्तव निवासी आदर्श नगर एल्युमुनीयम फैक्ट्री रामप्रीत चौराहा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उम्र- 43 वर्ष

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0स0 133/2022 धारा 379 भा0द0वि0

 

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी*

1. उ0नि0अरविन्द कुमार सिंह चौकी प्रभारी धर्मशाला थाना गोरखनाथ , गोरखपुर ।

2. हे0 का0 अशोक कुमार यादव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।

3. का0 राणा प्रताप सिंह थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।