*चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर उतरांव पुलिस ने भेजा जेल*
उतरांव प्रयागराज।वांछित अपराधियो की तलाश के दौरान उतरांव की पुलिस ने चोरी के मुकदमे के दो वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी कर संवैधानिक कानूनी कार्यवाही करने हेतु दिए गये आदेश के अनुपालन में प्रयागराज कमिश्नरेट थाना उतरांव थानाध्यक्ष श्रवण कुमार एवं उनकी पुलिस द्वारा अपराधियो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसीक्रम में मंगलवार के दिन थानाध्यक्ष उतरांव के नेतृत्व में उप निरीक्षक इम्तियाज अहमद दिवान अमरजीत सिपाही राजेश यादव सिपाही संजय मौर्या थाने में पंजीकृत मुकदमा 03/23 धारा 379/41 से सम्बंधित आरोपी की तलास में क्षेत्र में थे तभी मुखबीर से मुकदमे से जुड़े वांछित आरोपी अमन सिंह पुत्र स्व0 विजय भान ग्राम मर्दापुर थाना उतरांव प्रयागराज उम्र 20 वर्ष वही दूसरा आरोपी समशेर बहादुर सिंह पुत्र स्व0 विजय बहादुर ग्राम जालापुर ठकुराईन का पूरा उतरांव उम्र 36 वर्ष की मर्दापुर तिराहे पर होनी की सटीक सूचना मिली।सूचना पर यकीन कर अपराधियो की तलाश में लगी पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचकर घरेबन्दी करते हुए दोनो वांछित आरोपियों को पकड़ लिया।पुलिस के मुताबिक पकड़े गये दोनो आरोपियों को थाने ले आया गया जहा आगे की नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूरी की गई।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-