*चोरी के आभूषण व नगदी अवैध बमो के साथ चार शातिर चोर गिरफ्तार* मेजा प्रयागराज। मेजा कोतवाली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है उसने थाना क्षेत्र में नकबजनी करने वाले शातिर चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुशार उनके पास से चोरी का दो जोड़ी पायल व दो जोड़ी बिछिया 04 पीतल के बर्तन ताला काटने के सामान व 6500 रुपये नगदी, एक बाइक और 06 देशी बम आदि बरामद हुआ।पकड़े गये सभी चोर भदोही जिले के है पुलिस के अनुशार एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार पाण्डेय द्वारा थाना क्षेत्रो में लूट चोरी आदि घटनाओ का शीघ्र खुलासा करने तथा चोरो को पकड़ने हेतु दिये गए आदेश व निर्देश के कड़ी में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ मेजा के कुशल निर्देशन मे मेजा पुलिस को आज बडी सफलता हाथ लगी उसने थाना क्षेत्र गाँव धरमपुर तथा कुँवर पट्टी में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए लिप्त शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुशार मेजा एसओ धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी जेवनिया आशीष चौबे चौकी प्रभारी सिरसा हरिश्चन्द्र शर्मा एसओजी यमुनापार टीम के साथ अपराधियो की पकड़ने एवं छानबीन तथा भ्रमण कर रहे थे।तभी चौकी क्षेत्र मदरा मुकुंदपुर पुर के एक बगीचे में कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा चोरी के गहनों की बटवारा किये जाने की खास सूचना मिली सूचना पर यकीन कर आशीष चौबे सभी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उस बगीचे को चारों तरफ से घेर लिया इससे पहले शातिर चोर भाग पाते उन्हें गहने रुपये अवैधबमो तथा एक बाइक समेत दबोच लिया पकड़े गये चोरो की पहचान प्रदीप हरिजन पुत्र कमला शंकर उम्र 29 वर्ष विनोद धैकार पुत्र राधेश्याम उम्र 24 वर्ष, संतोष कुमार गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम नारेपार कोइरोना भदोही, विपिन सेठ पुत्र संतोष कुमार सेठ उम्र निवासी बारी पुर सीतामढ़ी भदोही के रूप में हुई। उनके खिलाफ आगे की कार्यवाही किया गया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-