June 15, 2025

चोरी की 09 अदद बैटरी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना बेलघाट गोरखपुर दिनांक 30-12-2021*

 

*चोरी की 09 अदद बैटरी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्णरूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा-निर्देश में* व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन व पुलिस उपाधीक्षक गोला के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में वरि0उ0नि0 विनय कुमार मिश्रा मय हमराहियान का0 जितेन्द्र यादव व का0 अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 226/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर में वांछित अभियुक्त हरिश्चन्द्र पुत्र स्व0 लक्ष्मन निवासी ग्राम गुनवतिया थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर को आज दिनांक 29.12.2021 को समय 15.45 बजे रापतपुर बाजार के पास से मय 09 अदद बैटरी के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*

हरिश्चन्द्र पुत्र स्व0 लक्ष्मन निवासी ग्राम गुनवतिया थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर ।

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण*

मु0अ0सं0 226/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी का स्थान व समय*

दिनांक 29.12.2021 समय 15.45 बजे रापतपुर बाजार के पास थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।

 

*बरामदगी*

चोरी की 09 अदद बैटरी

 

*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण*

1. वरि0उ0नि0 श्री विनय कुमार मिश्रा

2. का0 जितेन्द्र यादव

3. का0अखण्ड प्रताप सिंह