February 9, 2025

चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना खोराबार जनपद गोरखपुर दिनांक 22.09.2022*

 

*चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में, अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत* आज दिनांक 22/09/2022 को एक मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 21.09.2022 को शाम 05 बजे बुढ़िया माता मन्दिर से वादी मुकदमा राजेश निषाद पुत्र किशोर निषाद निवासी रूद्रपुर टोला मथुरवा थाना खोराबार जनपद गोरखपुर की मोटर साइकिल न0 UP53AZ6051 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया था जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर दिनांक 21/09/2022 को मु0अ0सं0 532/2022 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत हुआ था। उपरोक्त मोटर साइकिल की बरामदगी व अज्ञात चोर की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक खोराबार व उनकी टीम को लगाया गया था। जिसके क्रम में आज दिनांक 22.09.2022 को उ0नि0 रामजी गुप्ता मय हमराह क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त धर्मेन्द्र पासवान पुत्र कमला पासवान निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल UP53AZ6051 मॉडल PASSION PRO HERO रंग काला को कब्जे में लिया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411, भादवि की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

धर्मेन्द्र पासवान पुत्र कमला पासवान निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगी-*

मोटरसाइकिल UP 53 AZ 6051 माडल PASSION PRO HERO रंग काला

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 532/2022 धारा 379,411 थाना खोराबार गोरखपुर

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

1. उ0नि0 रामजी गुप्ता थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

2. का0 बलवीर सिंह थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

3. का0 सत्येन्द्र कुमार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

4. का0 अनुराग यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर