*चोरी का अड्डा बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र*
चोलापुर बीती रात चोलापुर थाना से सटे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित दो आवासों को चोरों ने एक बार फिर निशाना बनाकर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अस्पताल के कर्मचारियों का आवास है। इन्ही में से एक मे अस्पताल की वार्ड आया मीरा श्रीवास्तव और उनके आवास के ठीक ऊपर ईएमटी मिथलेश प्रताप का आवास है। देर रात चोरों ने मीरा श्रीवास्तव के एक बंद कमरे का तोडा और कमरे के अंदर रखे बक्से के ताला तोड़कर उसमें रखे 10 हजार रुपये और दो सोने की अंगूठी को उठा ले गए। उसके बाद उसके ऊपर मिथिलेश के तीन कमरे का ताला तोड़कर उसमे रखे एक लैपटॉप, दो टैबलेट और सरकारी गाड़ी की बैटरी उठा ले गए। सुबह उठने पर दोनों परिवारों को हुई जानकारी के बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुँची चोलापुर पुलिस पूछताछ कर जांच में जुट गई है।
More Stories
सरोजनीनगर में इंजीनियरिगं के छात्र का अपहरण- अजय मिश्रा
मात्र 24 घण्टों मे बैंक मे चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को पुलिस मुठभेड मे किया गिरफ्तार- अजय मिश्रा
जानकीपुरम पुलिस को मिली बड़ी सफलता विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार- अजय मिश्रा